जयपुर। अमेजन डॉट इन (Amazon’s.in) ने स्कूल फ्रॉम होम स्टोर (School from Home Store) को लॉन्च करने की घोषणा की है। विशेषरूप से तैयार किया गया यह स्टोर घर पर बेहतर लर्निंग जोन बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मदद करता है। यह उनके लिए स्टडी और राइटिंग के लिए आवश्यक चीजों, स्टेशनी, लैपटॉप, टैबलेट्स और पीसी, हेडसेट्स और स्पीकर्स, प्रिंटर्स और होम फर्निशिंग जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है।
अभिभावकों के खरीदारी अनुभव को आसान
अमेजन डॉट इन (Amazon’s.in) पर ‘स्कूल फ्रॉम होम स्टोर (School from Home Store) को अभिभावकों के खरीदारी अनुभव को आसान बनाने के उद्देश्य से उपरोक्त ट्रेंड्स के आधार पर तैयार किया गया है। उपभोक्ता ‘स्कूल फ्रॉम होम (School from Home Store) के लिए आवश्यक चीजों जैसे टेक्स्टबुक्स और स्टडी गाइड्स, स्टेशनरी, राइटिंग उत्पाद, लैपटॉप, टैबलेट्स और पीसी, कीबोर्ड और माउस, हेडसेट्स और स्पीकर्स, प्रिंटर्स और होम फर्निशिग जैसे कैबिनेट, बुकशेल्फ, स्टडी लैम्प्स और अन्य पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स भी हासिल कर सकते हैं।