नई दिल्ली। साधारण बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA General Insurance’s) की वित्त वर्ष 2019-20 में सकल रिटर्न प्रीमियम (जीडब्लूपी) 38 प्रतिशत बढ़कर 3157 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी यह प्रीमियम आय (premium income increases) 2285 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि डाईवर्सिफाईड उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ वितरण नेटवर्क एवं साझेदारियों के विस्तार, नए व्यवसायिक गठबंधन तथा बेहतर बिजनेस एक्टिवेशंस और मजबूत बैंक एश्योरेंस की मदद से पिछले वित्त वर्ष में उद्योग के मुकाबले तीन गुना ज्यादा प्रीमियम वृद्धि हासिल की गई है।
2019-20 में दस प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि
उन्होंने बताया कि फसल, कमर्शियल लाइंस, मोटर एवं हेल्थ इंश्योरेंस के साथ सभी उत्पाद सेगमेंट में 2019-20 में दस प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई। फसल बीमा पिछले वित्तवर्ष यानि 2018-19 में 519 करोड़ रुपए से 59 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपए हो गया। कमर्शियल लाइंस सेगमेंट एसएमई एवं एमएसएमई पर केंद्रित रहा और पिछले साल समान अवधि में 289 करोड़ रुपए के मुकाबले 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 430 करोड़ रुपए हो गया।