नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti suzuki india) ने सोमवार को कहा कि प्रवेश स्तर की छोटी कार के मामले में ऑल्टो कार (Alto Car) लगातार 16वें साल सबसे बेहतर बिक्री वाली (16th consecutive year) मॉडल बनी है। वर्ष 2019-20 के दौरान इस मॉडल की 1.48 लाख कारों की बिक्री हुई है।
सितंबर 2000 में पेश की थी ऑल्टो
कंपनी ने कहा है कि ऑल्टो कार (Alto Car) सितंबर 2000 में बाजार में पेश की गई थी और उसके बाद 2004 में यह पहली बार भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बन गई। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा ऑल्टो (Alto Car) का मजबूत ग्राहक आधार ही इसकी ग्राहकों के बीच लोकप्रियता को बताता है। समय के साथ ब्रांड में किए जाने वाले सुधारों और इसे तरोताजा बनाने को ग्राहक ने सराहा है।