गुरुग्राम| भारत में एक्सप्रेस डिस्ट्रिब्यूशन में मार्केट लीडर टीसीआइ एक्सप्रेस लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक चंदर अग्रवाल ने कहा कि टीसीआई एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 271 करोड़ रुपए का राजस्व ऑपरेशंस से हासिल किया है, जो वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही की तुलना में साल-दर-साल 9.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दिया, जो कि 15.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। हमने अपनी भौगोलिक उपस्थिति में भी विस्तार किया और इस तिमाही में 15 नई शाखाएं खोलीं।
