गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 08:23:53 PM
Breaking News
Home / बाजार / अक्टूबर में 8 कोर सेक्टर का उत्पादन घटकर 0.1 फीसदी रहा
eight basic industries
eight basic industries

अक्टूबर में 8 कोर सेक्टर का उत्पादन घटकर 0.1 फीसदी रहा

नई दिल्ली. कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों (core sectors) का उत्पादन अक्टूबर  में घटकर 0.1 फीसदी रहा।  बुधवार  को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक साल पहले समान महीने में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही थी। वहीं सितंबर, 2022 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 7.8 फीसदी बढ़ा था।

आठ बुनियादी उद्योगों में आते ये क्षेत्र

आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में आठ बुनियादी उद्योगों (eight basic industries) का उत्पादन 8.2 फीसदी बढ़ा है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 15.6 फीसदी की दर से बढ़ा था। आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *