भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक खास पोर्टल (e-Shram Portal) विकसित किया गया था. जिसका नाम ई-श्रम पोर्टल है. इस पोर्टल के जरिए श्रमिकों के आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं. इस पर श्रमिकों को अपना पंजीयन करवाना होता है. बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर श्रमिकों के पंजीयन कराने के साथ ही एक ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) जारी होता है. यह आधार कार्ड से लिंक्ड होता है. इसके बाद श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता है. इसी कड़ी में राजस्थान से ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) से जुड़ी एक अहम खबर है. दरअसल, सहायक श्रम आयुक्त रामचंद्र गढ़वीर ने बताया है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में 8 लाख 52 हजार 4 सौ 29 ई-श्रम कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है ई-श्रम पोर्टल (What is e-shram portal) आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) को भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. इसके जरिए असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाया जाता है. इसमें आधार नंबर, नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार आदि का विवरण शामिल होता है. इससे श्रमिक रोजगार क्षमता का समुचित उपयोग कर सकें. इसके साथ ही उन तक विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या जरूरी है.