मुंबई| इस साल मुंबई नगर निगम के क्षेत्र में सबसे बड़े जमीन सौदों में से एक के तहत गौतम सिंघानिया की अगुआई वाली टेक्सटाइल व गारमेंट कंपनी रेमंड ने ठाणे में अपनी जमीन मॉल बनाने वाली कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया को करीब 700 करोड़ में बेच दी। मॉल बनाने वाली यह कंपनी वैश्विक पीई फंड जेंडर और डच पेंंशन फंड एपीजी का संयुक्त उद्यम है। जमीन के इस सौदे का क्रियान्वयन रेमंड की सहायक कंपनी जेके इन्वेस्टो ट्रेड (जेकेआईटी) ने किया, जो ठाणे पश्चिम में 20 एकड़ जमीन की बिक्री के लिए करार में शामिल हुई। यह जमीन रेमंड की मौजूदा रियल्टी परियोजना के पास है। इस सौदे से उत्साहित होकर कंपनी का शेयर आज 10 फीसदी चढ़कर 601.85 रुपये पर बंद हुआ।
Tags 700 million by Raymond Sold plot business hindi news business hindi samachar hindi news hindi news of 700 million by Raymond Sold plot hindi samachar hindi samchar of 700 million by Raymond Sold plot jaipur hindi news
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …