राजस्थान के 6 लाख किसानों को मिली पीएम किसान योजना की चौथी किस्त
Tina Surana
January 9, 2020
कृषि-जिंस
जयपुर| राजस्थान के 5.94 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi yojna) की चौथी किस्त की राशि मिली है। सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को बताया कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की चौथी किस्त की राशि जारी हो चुकी है। इसके तहत 5 लाख 94 हजार 694 किसानों को 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपये का भुगतान उनके खातों में किया गया।
चार किश्तों में 3073.14 करोड़ रुपये का भुगतान
उन्होंने बताया कि इस योजना की पहली किस्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किस्त में 46.06 लाख तथा तीसरी किस्त में 36.34 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि उनके खातों में जमा हो चुकी है। पवन ने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को योजना की चार किश्तों के रूप में कुल 3073.14 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त के बाद केंद्र सरकार स्वयं के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रही है। बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किस्त जारी नहीं हो रही है