जयपुर| इमेजिन फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी द्वारा 5वें जयपुर फोटोजर्नलिज्म सेमिनार का आयोजन करने जा रही है। इस सेमीनार के दौरान, फोटोजर्नलिस्ट छात्रों को फोटोजर्नलिज्म और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेषज्ञों के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा। फोटोजर्नलिज्म के क्षेत्र में नामी प्रसिद्ध फोटोजर्नलिस्ट, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने परिप्रेक्ष्य, वर्तमान परिश्य और बदलते रुझान साझा करेंगें।
मोबाइल पत्रकारिता के बारे में करेंगे शिक्षित
एक दिवसीय होने वाले इस सेमिनार की शुरूआत डॉं. सचिन बत्रा द्वारा मोबाइल पत्रकारिता के बारे में शिक्षित करेंगें। उमेश गोगना, जयपुर के एक अनुभवी फोटोग्राफर हैं, उन्होंने चित्रकला, फैशन और डिजिटल फोटोग्राफी पर 150 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं। फोटोजर्नलिज़्म सेमिनार की शुरुआत 9:00 बजे दीप प्रज्वलन कर सेमिनार की औपचारिक शुरूवात होगी। सेमीनार में इंडिया टुडे समूह के रोहित परीहार, आईएम 4 चेंज समूह के डायरेक्टर श्री वीपुल मुद्गल, अजय चौपड़ा, सीनियर फोटोग्राफर पुरुषोत्तम दिवाकर , हिंदुस्तान टाइम्स के परोमा मुखर्जी, केयर्न ऑयल एंड गैस में अयोध्या प्रसाद गौड़ सेमीनार के दौरान फोटोग्राफी पर चर्चा करेंगे।