जयपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच स्विट्जरलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया अधिकार निकाय ‘प्रेस एम्ब्लम कैंपेन’ (Press Emblem Campaign) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जो यह बताती है कि कैसे 1 मार्च से 56 देशों के लगभग 500 पत्रकार (journalists) इस महामारी की जद में आ गए और इससे लड़ते-लड़ते अपने घुटने टेक दिए। अपनी रिपोर्ट में इस निकाय ने कहा कि नवंबर में ही, दुनियाभर में लगभग 47 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस (journalist death corona virus) से संबंधित बीमारी का शिकार हो गए, जिसकी वजह से इनकी मृत्यु हो गई।
भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना में पत्रकारों मरीजों की संख्या बढ़ी
PEC की जनरल सेक्रेट्री ब्लाइस लेम्पेन (Blaise Lempen) ने कहा कि दुर्भाग्यवश, COVID-19 महामारी मीडिया इंडस्ट्री से और अधिक मीडियाकर्मियों (journalists) की जान ले सकती है। यह बहुत बड़ा नुकसान है। भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना और मैक्सिको जैसे देशों में पत्रकारों (journalists) के बीच पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है।
Asia में 125 मीडियाकर्मियों की मौत, भारत : 51 मीडियाकर्मियों की मृत्यु
ब्लाइस लेम्पेन ने कहा कि लैटिन अमेरिका (Latin America) में आधे से अधिक पीड़ित हैं। वहीं एशिया (Asia) में 125 मौत, यूरोप (Europe) में 38 मौत, उत्तरी अमेरिका (North America) 26 मौत और अफ्रीका (Africa) 24 मीडियाकर्मियों की मौत हुईं हैं। उन्होंने बताया कि पेरू एक ऐसा देश बन गया है, जहां COVID-19 से सबसे ज्यादा 93 मीडियाकर्मियों (journalists) की मौत हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर है भारत, जहां 51 मीडियाकर्मियों की मृत्यु इस महामारी की वजह से हुई है।
ब्राजील : 43 मीडियार्मियों की मौत
43 मीडियार्मियों की मौत के साथ ब्राजील ने तीसरा नंबर पर है। इसके बाद इक्वाडोर (41), बांग्लादेश (39), मैक्सिको (33), यूएसए (25), पाकिस्तान (12), पनामा (11), यूके (10), नाइजीरिया (8), अफगानिस्तान, डोमिनिकन रिपब्लिक और होन्डुरस तीनों जगह 7-7 मीडियाकर्मियों की मौत हुई है। अर्जेंटीना, निकारागुआ और वेनेजुएला में तीनों जगह 6-6, वहीं, कोलंबिया, फ्रांस, रूस और स्पेन में 5-5 मीडियाकर्मियों की मृत्यु हुई है। वहीं इटली में 4 मीडियाकर्मियों (journalists) की मौत हुई है।
भारत में इन बडे पत्रकारों की मौत
पीईसी की ओर से भारत की प्रतिनिधि नवीन ठाकुरिया ने कहा, ‘भारत ने हाल ही में पत्रकार राजीव कटारा (60) को खो दिया, जिनकी 26 नवंबर को COVID-19 से मृत्यु हो गई। नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं इससे पहले, नोएडा स्थित वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला (50) की COVID-19 की वजह से जेपी अस्पताल में 20 नवंबर को निधन हो गया था। उनसे पहले हरियाणा के पत्रकार राकेश तनेजा (51) की भी 16 नवंबर को फरीदाबाद के एक अस्पताल में COVID -19 से मौत हो गई थी।
मुख्यधारा की मीडिया इंडस्ट्री भी महामारी से प्रभावित
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह अचानक हुई क्षति के साथ ही मुख्यधारा की मीडिया इंडस्ट्री (Media Industry) भी इस महामारी (Corona pandemic) से काफी हद तक प्रभावित हुई है। मीडिया इंडस्ट्री में कई प्रिंट मीडिया मालिकों (Print Media owners) ने फिजकली न्यूजपेपर (newspaper) प्रकाशित करना बंद कर दिया और डिजिटल स्पेस की ओर रुख कर लिया। कुछ प्रिंट हाउस (Print house) ने अलग-अलग जगह अपने एडिशन बंद कर दिए, कुछ ने पेजों की संख्या कम कर दी, कुछ लोगों ने वेतन में कटौती की। यहां तक कि कुछ मीडिया हाउस ने विज्ञापन राजस्व में कमी का हवाला देकर वरिष्ठ पत्रकारों सहित कई मीडियाकर्मियों (journalists) की छुट्टी कर दी।
प्रेस की स्वतंत्रता को कुछ यूं सुनिश्चित करेगी एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया