नई दिल्ली. अनएकेडमी ने नेशनल लैगशिप स्कॉलरशिप टेस्ट-अनअकेडमी प्रोडीजी के चौथे संस्करण की घोषणा की। यह परीक्षा जेईई, एनईईटी यूजी के सभी उमीदवारों और कक्षा 7 वीं, 10 वीं के शिक्षार्थियों के लिए खुली है। इसके टॉपर्स को उनकी यूजी या पीजी शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का कॉलेज अनुदान हासिल करने का अवसर मिलेगा और साथ ही आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस पहल के तहत अनएकेडमी की ओर से 23 जनवरी, 29 जनवरी, 6 फरवरी और 13 फरवरी को चार स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
