सामाजिक कार्यकर्ता आए आगे, बोले बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार नहीं कर रही पहल
रोहित शर्मा. अलवर. राज्य बाल आयोग की टीम ने शुक्रवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां मिली। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की डीआरडीए सभागार में मीटिंग ली। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अनुप दायमा ने बताया कि शहर में बच्चों की सुरक्षा का मुद्दे दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। चाहे बच्चियों की सुरक्षा का मामला हो या फिर कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का। उन्होंने बताया कि दो माह पहले नगर परिषद ने सफाई के लिए खोदा गया नाला आज लोगों की जान पर आ पड़ा है। गौरतलब है कि इस नाले में करीबन 5 बच्चें गिर कर घायल हो चुके हैं। इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मल कर्दम, डॉ. सर्वेश जैन, संगीता गौड़, रोहित शर्मा ने बताया कि जब ये काम शुरू हुआ तब सबसे पहले पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हुई और इसकी वजह से पूरी कॉलोनी में गंदा पानी की सप्लाई हुई। बच्चों के स्वास्थ्य पर आन पड़ी परंतु नगर परिषद ने सूध नहीं ली और नतीजन दो माह बीत जाने के बाद भी ये कार्य जस का तस बना हुआ है। कार्यक्रम में राज्य बाल आयोग की टीम के सदस्य एसपी सिंह, उमा रत्नू व सीमा जोशी ने सभी मुद्दों को सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Tags child problems hindi news alwar hindi samachar social workers come forward for child issues
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …