नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत और दो करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की दो किस्तें मिलेंगी। चुनाव आयोग ने केन्द्र सरकार को इसकी अनुमति दी है। सरकार ने पहली किस्त के तौर पर करीब 2.75 करोड़ किसानों को 2000 रुपये की राशि का भुगतान किया था। इन किसानों को 1 अप्रैल को बकाया दूसरी किस्त मिलेगी। इसके अलावा 2.21 करोड़ अन्य किसानों को 2000-2000 रुपये की दो किस्त दी जाएंगी। इन किसानों का वेरीफिकेशन लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा से पहले हो गया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण उन्हें भुगतान नहीं किया गया था। प्रधानमंत्री-किसान योजना (PM-KISAN) के सीईओ विवेक अग्रवाल ने ईटी को बताया कि सरकार उन किसानों को दूसरी किस्त ट्रांसफर करेगी जिन्हें पहली किस्त मिल चुकी है। उन्होंने कहा इसके साथ ही हम आचार संहिता लागू होने से पहले पोर्टल पर अपलोड किए गए लगभग 4.76 करोड़ किसानों में से बाकी किसानों को पहली किस्त भी ट्रांसफर करेंगे। चुनाव आयोग ने सरकार को कैश ट्रांसफर की अनुमति दे दी है। आयोग ने कहा है कि सरकार उन लाभार्थियों के लिए योजनाएं जारी रख सकती है जिनकी पहचान आचार संहिता लागू होने से पहले की गई थी। कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया जिन किसानों के नाम 10 मार्च तक पोर्टल पर आ चुके हैं उन्हें अप्रैल में 2000 रुपये प्रत्येक की दोनों किस्तें मिलने की संभावना है।
Tags 4000 rupees wil be given to 2 crore farmers before election hindi news for PM-KISAN hindi samachar PM-KISAN
Check Also
ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना
700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …