नई दिल्ली : ओप्पो ने भारत में नया स्मार्टफोन, ए78 5जी (Oppo A78 5G smartphone) प्रस्तुत किया। 5जी तकनीकों में ओप्पो की विशेषज्ञता के साथ विकसित किया गया यह नया स्मार्टफोन, जियो, वोडाफोन, एवं एयरटेल सहित सभी भारतीय सेवा प्रदाताओं के साथ कंपैटिबल है। ओप्पो ए78, 5जी 5000 एमएऐच की उच्च क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है, जो ओप्पो 33डब्लू सुपरवूक फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लगभग 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, और 23 घंटे तक आसानी से चलती है।
मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 ओक्टाकोर प्रोसेसर एवं 8 जीबी रैम
5जी एंड्राइड 13 पर आधारित ए78 कलर ओएस13 पर चलता है जो डायनामिक कंप्यूटिंग इंजन के साथ आता है। यह तकनीक उपयोगकर्ता को बिना रूकावट के 18 ऐप तक चलाने अनुमति देती है। सुचारु प्रदर्शन हेतु, ओप्पो ए78, 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 ओक्टाकोर प्रोसेसर एवं 8 जीबी रैम के साथ ओप्पो की रैम विस्तार तकनीक के माध्यम से अतिरिक्त 8 जीबी है। उपयोगकर्ताओं को 128 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में प्रभावशाली मल्टीटास्किंग के लिए फ्लेक्सड्रॉप, गूगल लैंस के साथ थ्री-फिंगर ट्रांसलेंट, और फोटो इन्फॉर्मेशन प्रोटेक्शन है, जिसके द्वारा यूज़र्स फोटो और वीडियो मेटाडेटा को इरेज़ कर निजी डेटा को लीक होने से रोक सकते हैं।