नई दिल्ली| स्वच्छ भारत दिवस 2019 (Swachh Bharat Diwas 2019) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 150 रुपये का चांदी का सिक्का (Silver Coin) जारी किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर इस स्मारक सिक्के (Commemorative coins) को जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. वहीं 1964 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी हुआ था.
