शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:41:10 PM
Breaking News
Home / राजकाज / आम लोगों के लिए जारी हुआ 150 रुपये का सिक्का

आम लोगों के लिए जारी हुआ 150 रुपये का सिक्का

नई दिल्ली| स्वच्छ भारत दिवस 2019 (Swachh Bharat Diwas 2019) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 150 रुपये का चांदी का सिक्का (Silver Coin) जारी किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर इस स्मारक सिक्के (Commemorative coins) को जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. वहीं 1964 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी हुआ था.

क्या होता है स्मारक सिक्का

दरअसल, स्मारक सिक्का आम सिक्के की ही तरह होता है. हालांकि इन सिक्कों का मूल्य आम सिक्कों के मुकाबले बहुत अधिक होता है. आम लोग इन सिक्कों को एकत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) से तय की गई रकम पर खरीद सकते हैं. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जारी हुए 100 रुपये के स्मारक सिक्के का प्रीमियम प्राइस करीब साढ़े तीन हजार रुपये तय की गई है. मतलब ये है कि इन सिक्कों को खरीदने के लिए आपको इतना खर्च करना होगा.

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *