मुंबई। इंडिया ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एण्ड लीडर्स 2018-19 (आईजीबीएल) के चौथे एडिशन के साथ एशियन बिजनेस एण्ड सोशल इन्वेस्टर राउंडटेबल फोरम 2019 (एबीएसआईएफ) के 12वें एडिशन का आयोजन होगा, इसमें 16 सितंबर 2019 को मुंबई के ताज लैंड्स एण्ड होटल में सेलेब्रेटिंग 72ए प्राइड ऑफ द नेशन सीरीज अवाड्र्स एण्ड बिजनेस समिट का कार्यक्रम होगा। यह एक दिवसीय मेगा समिट यूआरएस मीडिया एवं एशियावन द्वारा आयोजित की जा रही है। 16 सितंबर 2019 को मुंबई के ताज लैंड्स एण्ड होटल में आयोजित बिजनेस और सरकारी सेक्टरों के प्रमुख लीडर्स एकत्रित होकर भारत एवं एशियाई क्षेत्र में आर्थिक सहयोग, फस्र्ट हैंड नेटवर्किंग और उच्च स्तरीय निवेश के अवसर तलाशेंगे।
