जयपुर। कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2023 (World Police and Fire Games 2023) का आयोजन होगा। इसमें राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को विदेश जाने की अनुमति दी है।
गहलोत ने हवाई यात्रा तथा यात्रा भत्ता के लिए 43 लाख रुपए की भी स्वीकृति देकर खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाया है। यह राशि पुलिस विभाग के पुलिस क्रीडा कोष से वहन की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय पुलिस की विभिन्न टीमों में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी
नाम -- पद -- खेल शेर सिंह सब इंस्पेक्टर एथलेटिक्स प्रवीण कुमार कानिस्टेबल एथलेटिक्स मीनू सब इंस्पेक्टर एथलेटिक्स चतरू कानिस्टेबल एथलेटिक्स किरण बालियान सब इंस्पेक्टर एथलेटिक्स बंटी नीलगर कानिस्टेबल बॉडी बिल्डिंग संजू कुमारी कानिस्टेबल बॉडी बिल्डिंग रजत चौहान डीएसपी आर्चरी बृजेश यादव सब इंस्पेक्टर बॉक्सिंग अजय सिंह कानिस्टेबल स्वीमिंग देशराज सब इंस्पेक्टर रेसलिंग ग्रीको रोमन