
फोर्ब्स ने दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है टॉप-100 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है और वो हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली। 2018 की लिस्ट में उनको 83वां स्थान मिला है। पिछले साल वो 89वें पायदान पर थे। फोर्ब्स के मुताबिक विराट कोहली ने 2018 में करीब 1.63 मिलियन की कमाई की है। कमाई में उनकी सैलरी और एंडोर्समेंट शामिल हैं। उन्होंने 4 मिलियन डॉलर सैलरी से और 20 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं। हालांकि फोर्ब्स की टॉप-100 लिस्ट में कोई महिला शामिल नहीं है।