मुख्यमंत्री ने नवीन पदों के सृजन के लिए दी मंजूरी
जयपुर। जयपुर के दंत महाविद्यालय (Dental College of Jaipur) एवं चिकित्सालय में सहायक आचार्य के 10 नवीन पदों का सृजन होगा। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Health Sciences) के अधीन महाविद्यालय में प्रोस्थोडॉन्टिक्स के 3, पीडोडॉन्टिक्स, ओरल पैथोलोजी व पेरियोडॉन्टिक्स के 2-2 पद और डेंटल मेटेरियल का एक पद सृजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे चिकित्सा विद्यार्थियों को अध्ययन और मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी।
महाविद्यालय में संचालित बीडीएस पाठ्यक्रम की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 किए जाने और पीजी पाठ्यक्रमों में सीटों की अभिवृद्धि, डेंटल मैकेनिक एवं डेंटल हाइजिनिस्ट के नवीन पाठ्यक्रम शुरू किए जाने से सहायक आचार्य के नवीन पदों का सृजन आवश्यक हो गया था।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं के सुचारू संचालन एवं चिकित्सालय में मरीजों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं गुणवत्तापूर्वक समय पर उपलब्ध कराने तथा शिक्षण, शोध और क्लिनिकल कार्यों में सहयोग के लिए सहायक आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।