जयपुर. हिल्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू), जयपुर का दौरा किया, जहां आरयूजेसीटी के प्रेसीडेंट ट्रस्टी जयंत जोशी और बीएसडीयू के प्रेसीडेंट डॉ. सुरजीतसिंह पाब्ला ने उन्हें संस्थान का दौरा कराया। प्रतिनिधिमंडल के समक्ष बीएसडीयू की सुसज्जित प्रयोगशालाओं, कौशल प्रशिक्षण मॉड्यूल और अंतरराष्ट्रीय मानक संकाय का
प्रदर्शन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य अप्रेन्टिसशिप साझेदारी का पता लगाना था, जिसके तहत हिल्टी बीएसडीयू के छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर सकता है। हिल्टी के प्रतिनिधिमंडल में हिल्टी हेड क्वार्टर लिचेंस्टीन के हैड वोकेशनल ट्रेनिंग रेमो क्लाउसर, हिल्टी गुजरात और लिचेंस्टीन के टैक्नीकल प्रोजेक्ट मैनेजर डाइटमार बाइंडर और हिल्टी गुजरात के डिप्टी मैनेजर प्रोडक्शन केतन राठोड़ शामिल थे।
उन्होंने महिंद्रा सेज में आरयूजे समूह के आरएस इंडिया स्विस प्रेसिजन और असेंबली यूनिट का दौरा किया, जहां आरएस इंडिया के महाप्रबंधक हरबर्ट रोसेनास्ट ने आरएस इंडिया की निर्माण प्रक्रियाओं के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी। बीएसडीयू भारत में एक अद्वितीय कौशल विकास विश्वविद्यालय है। हिल्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘हिल्टी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को हाई
एंड प्रोडक्शन क्वालिटी और निरंतर आर एंड डी के माध्यम से गुणवत्ता समाधान प्रदान करना है। हमें यह बहुत महत्वपूर्ण लगा कि उद्योग 4.0, 3 डी प्रिंटिंग और मॉडलिंग, रोबोटिक्स और स्थायित्व जैसी अवधारणाओं को बीएसडीयू के प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल किया गया है।