इससे पहले भी जोधपुर में लैंडिंग के दौरान टायर फटा था जिसमें सरकार के चीफ भी सफर कर रहे थे
जयपुर. राज्य सरकार ने सुप्रीम एयरलाइंस को इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेस के तहत गंगानगर, आगरा और इंदौर उड़ान के लिए मंजूरी दी परंतु सुप्रीम एयरलाइंस का गंगानगर के लिए चलने वाला विमान मंगलवार को लैंडिंग के समय रव व से फिसल गया और दीवार से टकरा गया। अब इस मामले की जांच नागरिक उड्डयन विभाग करेगा। जांच होगी तब होगी परंतु फिलहाल सुप्रीम में सफर करने कितना सुरक्षित है ये सवाल है ? इससे पहले भी जोधपुर में लैंडिंग के दौरान ही टायर फटने से बड़ा हादसा होने से टला था और सभी यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया गया परंतु बार-बार ये हादसे हो रहे हैं और सरकार नए डेस्टिनेशन को मंजूरी दे रही है।
