शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 11:22:52 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / गोएयर 799 रुपये में दे रही फ्लाइट से घूमने का मौका, टिकट बुकिंग का आज आखिरी दिन

गोएयर 799 रुपये में दे रही फ्लाइट से घूमने का मौका, टिकट बुकिंग का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली. गोएयर अपनी प्रमोशनल स्कीम के तहत 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट ऑफर कर रही है। इसके लिए बुकिंग की अवधि 17 सितंबर और 18 सितंबर है। गोएयर की वेबसाइट के मुताबिक इस ऑफर के तहत 1 अक्टूबर 2018 और 20 अक्टूबर 2018 के बीच यात्रा की जा सकती है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और किसी भी हाल में इसका किराया वापस नहीं किया जाएगा। टिकटों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
इस तरह है छूट का किराया

अहमदाबाद 999, जम्मू 999, भुवनेश्वर 1099, मुंबई 1099, दिल्ली 1099, पटना 1099 , बेंगलुरू 1199, कोलकाता 1199, गुवाहाटी 1199, लखनऊ 1199, हैदराबाद 1299, चेन्नई 1299 और पुणे 1299 रूपए से शुरू है।

Check Also

छोटा ऋण, बड़ा प्रभाव: ‘चेक आउट फाइनेंसिंग’ भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दे रहा

Jaipur. महामारी के प्रभाव के बीच, भारत में एक अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *